दशाश्वमेध घाट पहुंचे पीएम मोदी, गंगा सप्तमी पर करेंगे गंगा पूजन, लेंगे आशीर्वाद 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह दशाश्वमेध घाट पहुंचे। पीएम गंगा सप्तमी के अवसर पर मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं कालभैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री अलकनंदा क्रूज से नमो घाट भी जा सकते हैं। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पहुंचे। पीएम गंगा सप्तमी के अवसर पर मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं कालभैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री अलकनंदा क्रूज से नमो घाट भी जा सकते हैं। 

 

प्रधानमंत्री आज नामांकन करेंगे। इसके पूर्व प्रधानमंत्री गंगा पूजन करने दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां से क्रूज पर सवार होकर नमो घाट जाएंगे। वहां से कालभैरव मंदिर पहुंचकर काशी कोतवाल का दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। 

 

पीएम नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे।

 

<a href=https://youtube.com/embed/629Ql0GTgdM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/629Ql0GTgdM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">