मां गंगा व काशी के कोतवाल से विजयश्री का आशीर्वाद लेकर नामांकन करने पहुंचे मोदी, कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य स्वागत

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी तीसरी पारी के लिए काशी के कोतवाल कालभैरव (Baba Kaalbhairav) का आशीर्वाद लेकर वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पहुंचे। मोदी के कचहरी पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। 

मोदी के साथ कई दिग्गज भी उनके साथ पहुंचे हैं। मोदी के नामांकन (PM Modi Nomination) में शामिल होने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व NDA के तमाम नेता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे हैं। 

इसके अलावा NDA गठबंधन के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu), जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), ओमप्रकाश राजभर (O P Rajbhar), संजय निषाद (Sanjay Nishad), रामदास अठावले (ramdas Athavale) समेत कई दिग्गजों के पहुँचने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी के चार प्रस्तावक भी पहुंचे हैं। प्रस्तावकों के नाम पर देर शाम मुहर लगी। 

वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Loksabha) के नामांकन करने की आज अंतिम तारीख है। वाराणसी लोकसभा सीट से अब तक कुल 14 लोग नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीँ अंतिम दिन को देखते हुए कई अन्य लोगों के भी आज नामांकन करने की संभावना है। जिसे लेकर बनारस का सियासी पारा चरम पर है। 

पीएम मोदी ने नामांकन (PM Modi Nomination) से पहले मां गंगा व काशी के कोतवाल से विजय श्री का आशीर्वाद लिया। इससे पहले मोदी ने सोमवार को लगभग 5 किमी रोड शो कर बनारस को भगवामय कर दिया।