नारी शक्ति सम्मेलन के बाद संकटमोटन मंदिर पहुंचे पीएम मोदी व सीएम योगी, दर्शन-पूजन कर लेंगे आशीर्वाद
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति सम्मेलन में आधी आबादी से रूबरू होने के बाद पीएम मोदी व सीएम योगी संकटमोचन मंदिर पहुंचे। पीएम व सीएम संकटमोचन का दर्शन-पूजन कर लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद लेंगे। साथ ही देश व प्रदेश के कल्याण की कामना करेंगे। पीएम व सीएम के आगमन के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रही।
पीएम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैं। पीएम पहले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित नाऱी शक्ति सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री काशी व आसपास के इलाके की 25 हजार से अधिक नारी शक्ति को संबोधित किया। उनके साथ चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया।
प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद पहुंचे। पीएम के आगमन के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। एक सप्ताह में पीएम का यह दूसरा काशी दौरा है। उन्होंने 13 मई को वाराणसी में रोड-शो किया था। वहीं 14 मई नामांकन किया था। प्रधानमंत्री बरेका में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को बस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे।