प्रधानमंत्री ने कटिंग मेमोरयल में लोगों से की बातचीत, सरकार की योजनाओं के बारे में ली जानकारी 

दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।  इस दौरान उन्होंने यहां लगाये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल पर जाकर उनका अवलोकन किया। 
 

वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।  इस दौरान उन्होंने यहां लगाये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल पर जाकर उनका अवलोकन किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना आदि के स्टॉल पर जाकर लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।