पीएम आवास योजना शहरी-2.0 : यूपी के दो लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी, वाराणसी में 3294 परिवारों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के तहत उत्तर प्रदेश के शहरी गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग दो लाख लाभार्थियों को पहली किस्त की धनराशि जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल क्लिक के जरिये लाभार्थियों के खातों में धनराशि अवमुक्त की। वाराणसी के 3294 परिवारों को भी योजना का लाभ मिला है। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के तहत उत्तर प्रदेश के शहरी गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग दो लाख लाभार्थियों को पहली किस्त की धनराशि जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल क्लिक के जरिये लाभार्थियों के खातों में धनराशि अवमुक्त की। वाराणसी के 3294 परिवारों को भी योजना का लाभ मिला है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से संवाद भी किया और उन्हें योजना के उद्देश्य व महत्व के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य हर जरूरतमंद परिवार को पक्का और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है, ताकि गरीबों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।

वाराणसी में इस कार्यक्रम का आयोजन सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया गया, जहां जिले के लाभार्थी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के अंतर्गत कुल 3294 लाभार्थियों को पहली किस्त की धनराशि प्रदान की गई है। प्रत्येक लाभार्थी के खाते में एक लाख रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए हैं, जिससे वे अपने आवास निर्माण की शुरुआत कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी पात्र परिवारों को समयबद्ध तरीके से योजना का लाभ मिले और आवास निर्माण में किसी प्रकार की बाधा न आए।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि आगे की किस्तें भी आवास निर्माण की प्रगति के अनुसार लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही है, ताकि धनराशि का सही उपयोग हो और निर्धारित समय में आवास पूर्ण हो सकें। कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली किस्त मिलने से उनके पक्के मकान का सपना साकार होने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के माध्यम से सरकार शहरी गरीबों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

शहर दक्षिणी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ, नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 2014 से लगातार अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए गरीबों के हित में तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पीएम आवास, स्वच्छ भारत, बैंकिंग योजना, मुद्रा योजना, हर घर को बिजली समेत तमाम योजनाएं पीएम की ओर से संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का संचालन किया जा रहा है। पीएम की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास योजना फेज दो के लाभार्थियों के खाते में एक-एक लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर की। लाभार्थियों के खाते में दो हजार करोड़ रुपये धनराशि भेजी गई है।