‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2014’: वाराणसी मंडल में लगाए जाएंगे 1.76 करोड़ पौधे, मंडलायुक्त ने निर्धारित किया लक्ष्य

 
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने 20 जुलाई को प्रस्तावित पौधरोपण ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2014’ के तैयारियों की गुरुवार को वर्चुअली समीक्षा बैठक की। बताया गया कि वाराणसी मंडल में 1.76 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मंडलायुक्त ने समस्त विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधों का उठाना 19 जुलाई की शाम पांच बजे तक हर हाल में करने के निर्देश दिए। 20 जुलाई को प्रात: छह बजे से अभियान चलाकर अपराह्न तीन बजे तक लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए गए। पौधरोपण की सूचना प्रत्येक एक घंटे के अंतराल पर डीएफओ कार्यालय में स्थापित कमांड सेंटर को देने का भी निर्देश दिया। साथ ही पौधरोपण की जीओ टैगिंग की स्थलवार सूचना हरितिमा ऐप पर अपलोड करने को कहा। 

उन्होंने पौधरोपण अभियान में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिभाग करने का निर्देश दिया। कहा कि इसके लिए विभागों के लाभार्थियों, किसानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, स्कूली बच्चों को भी पे्ररित किया जाए। संबंधित एसडीएम एवं बीडीओ चिह्नित स्थानों का ग्रामवार स्थलीय निरीक्षण अवश्य किया जाए। उन्होंने बताया कि वाराणसी को 1506341, गाजीपुर को 3214223, जौनपुर को 3914779 एवं चंदौली को 2687876 पौधे लगाने के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल, वन संरक्षक रवि शंकर, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह के अलावा मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।