रॉंग साइड डंपर ने पिकअप चालक को कुचला, अस्पताल ले जाते समय मौत
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव रिंग रोड के पास सोमवार की दोपहर पिकअप खड़ीकर हाईवे पार कर रहे चालक को रॉन्ग साइड से आ रही डंफर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां घायल चालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गयापुरा चौकी क्षेत्र के विजयापुर गांव निवासी राकेश मौर्या (40) अपने पिकअप पर जंगीरोड मिर्जापुर से मैट लादकर आजमगढ़ के रानीसराय जा रहा था। उसके साथ उसके दो सहयोगी सूरज कुमार मौर्या व महेंद्र कुमार यादव भी थे।
इसी दौरान रखौना स्थित रिंग रोड के पास हाईवे पर पिकअप खड़ी कर हाईवे पर बोतल का पानी लेने जा रहा था। तभी रॉंग साइड से आ रही तेज रफ्तार गिट्टी लदी डंफर ने पिकअप चालक को कुचल दिया। जिससे चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल पिकअप चालक को इलाज हेतु बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया लेकिन रास्ते में ही चालक की मौत हो गई।
मृतक पिकअप चालक दो भाइयों में छोटा व खुद का पिकअप चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक दो पुत्र और तीन पुत्री का पिता बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से डंफर को कब्जे में लेकर चालक के तलाश में जुट हुई है।