योगी की सभा देखने आए लोगों ने कहा, ‘अबकी बार 400 पार’, काशी के विकास को सराहा

 
वाराणसी। सीएम योगी ने शनिवार को अस्सी घाट पर जनसभा किया। उन्होंने इस दौरान सपा-कांग्रेस की पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने पहली बार अस्सी घाट पर जनसभा किया। इस दौरान काफी भीड़ मौजूद रही। 

सीएम की सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीँ सभा देखने आये लोगों ने चुनाव के प्रति अपनी प्रतिक्रिया भी दी। कैंट विधानसभा भाजपा सह प्रभारी मनोज यादव ने कहा कि अबकी बार बनारस की जनता ऐतिहासिक मतदान करेगी। भाजपा को वोट देने के बाद काशी से एक संदेश निकलेगा कि हमारा सौभाग्य है कि अगल-बगल के लोग सांसद का चुनाव करते हैं, लेकिन काशी की जनता प्रधानमंत्री चुनती है। 

भाजपा कार्यकर्ता सत्यम सेठ ने कहा कि मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के कारण आज देश चमक रहा है। देश ही नहीं विदेशों में भी मोदी जी का नाम है। पीएम मोदी की दिनचर्या हमें सिखाती है कि कैसे काम करना है। 

अस्सी घाट घुमने दिल्ली से आई ममता गोदियाल ने कहा कि योगी जी को सुनकर काफी अच्छा लगा। हम वाराणसी के विकास को देखने आये थे। यहां के घाट का नक्शा योगी के कारण बदला है। पहले की काशी और अब की काशी में काफी बदलाव हुआ है।