मोदी के गढ़ से शुरू होगा PDM गठबंधन का चुनाव प्रचार, 25 अप्रैल को वाराणसी में आयोजित होगी विशाल जनसभा

 
वाराणसी। जनपद में 25 अप्रैल को PDM की पहली चुनावी जनसभा आयोजित होने वाली है। डॉ० पल्लवी पटेल के नेतृत्व में बनी पीडीएम गठबंधन की जनसभा नाटी इमली स्थित बुनकर कॉलोनी के मैदान में होगी। इसकी जानकारी अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद संबोधित करेंगे। इस जनसभा से पीडीएम गठबंधन के पूर्वांचल में प्रचार अभियान की शुरुआत की जाएगी।