वाराणसी एयरपोर्ट पर महिला क्रू मेंबर से दुर्व्यवहार, यात्री गिरफ्तार
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुकवार को एक विमान में महिला क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई, जिससे हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 1171 में हुई, जो हैदराबाद से वाराणसी के लिए उड़ान भर रही थी। यात्री, मो. अदनान, जो निजामाबाद, तेलंगाना का निवासी है, ने बोर्डिंग पास प्राप्त कर विमान में अपनी सीट ले ली। इस दौरान उसने महिला क्रू मेंबर के साथ अभद्र व्यवहार किया और गलत तरीके से छुआ, जिसके बाद क्रू मेंबर ने तुरंत सुरक्षा दल को सूचित किया।
सुरक्षा दल और एयरलाइन्स अधिकारियों की उपस्थिति में आरोपी को विमान से उतारकर पुलिस को सौंप दिया गया। इस घटना के चलते फ्लाइट को अपने निर्धारित समय सुबह 7:30 बजे के बजाय 8:50 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी पड़ी।
एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना सुबह 8:10 बजे मिली, जब यात्री ने क्रू मेंबर के साथ छेड़खानी करते हुए हंगामा किया। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी यात्री आजमगढ़ से वाराणसी आया था और हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट में सवार था। पुलिस ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एयरलाइंस की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है, और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।