वाराणसी में ‘पशुपति’ ब्रांड का शुभारंभ, ₹5000 से शुरू होगी 22 और 18 कैरेट हॉलमार्क ज्वेलरी की आकर्षक रेंज

शहर की स्वर्ण कला परंपरा को नया आयाम देते हुए बनारस स्वर्ण कला केंद्र LLP के नए ब्रांड ‘पशुपति’ का भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह में शोरूम के अधिष्ठाता सुनील कुमार जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी मंजू जायसवाल ने विधिवत पूजा और दीप प्रज्वलन कर नए ब्रांड की शुरुआत की।
 

वाराणसी। शहर की स्वर्ण कला परंपरा को नया आयाम देते हुए बनारस स्वर्ण कला केंद्र LLP के नए ब्रांड ‘पशुपति’ का भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह में शोरूम के अधिष्ठाता सुनील कुमार जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी मंजू जायसवाल ने विधिवत पूजा और दीप प्रज्वलन कर नए ब्रांड की शुरुआत की।

ब्रांड ‘पशुपति’ के निदेशक आशीष जायसवाल ने बताया कि शो-रूम में ग्राहकों के लिए 18 कैरेट और 22 कैरेट की अत्याधुनिक एवं पारंपरिक डिज़ाइन वाली हॉलमार्क ज्वेलरी उपलब्ध है, जिनकी कीमत मात्र ₹5000 से शुरू होती है। उन्होंने कहा कि शोरूम में कस्टम डिजाइन, पारदर्शी बिलिंग और बाय-बैक पॉलिसी की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। काशी की पारंपरिक आभूषण कला और आधुनिक डिज़ाइन के संगम को एक नया आयाम देते हुए बनारस स्वर्ण कला केंद्र LLP के नए ब्रांड ‘पशुपति’ का भव्य शुभारंभ सोमवार को बड़े उत्साह और आस्था के साथ किया गया। शुभारंभ समारोह का विधिवत उद्घाटन शोरूम के अधिष्ठाता सुनील कुमार जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी मंजू जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षक रेंज
ब्रांड ‘पशुपति’ के निदेशक आशीष जायसवाल ने बताया कि नए शो-रूम में ग्राहकों की पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए आभूषणों की व्यापक श्रेणी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि “हमारे प्रतिष्ठान में 18 कैरेट और 22 कैरेट की हल्की, सुंदर, आधुनिक एवं पारंपरिक डिजाइन वाली हॉलमार्क ज्वेलरी की विशेष श्रृंखला उपलब्ध है, जिसकी कीमत मात्र ₹5000 से शुरू होती है। यह काशी और आसपास के ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात है।”उन्होंने बताया कि उपलब्ध ज्वेलरी रेंज में लाइटवेट गोल्ड ज्वेलरी, कुंदन एवं पारंपरिक बनारसी डिजाइन, विवाह व त्यौहार श्रृंखला, मॉडर्न महिला व युवा वर्ग के लिए विशेष सेट, गोल्ड एक्सेसरीज़ और फैशन रिंग्स शामिल हैं।

ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं
शोरूम में ग्राहकों के लिए 100% हॉलमार्क प्रमाणित आभूषण, पारदर्शी बिलिंग सिस्टम, कस्टमाइज्ड डिजाइन सुविधा, लाइफटाइम सर्विस सपोर्ट, फेस्टिव ऑफर्स और सोने की बाय-बैक पॉलिसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ‘पशुपति’ ब्रांड न केवल व्यापार की नई शुरुआत है, बल्कि काशी की प्राचीन स्वर्ण कला को आधुनिक फैशन और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का संकल्प भी है। समापन में संस्थान ने बताया कि वह आने वाले समय में वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है।

नए ब्रांड पशुपति के शुभारंभ के साथ वाराणसी के ज्वेलरी बाजार में एक नई और विश्वसनीय पहचान जुड़ गई है, जिससे ग्राहकों को गुणवत्ता, डिजाइन और मूल्य का अनूठा अनुभव मिलने की उम्मीद है। उद्घाटन कार्यक्रम में एमएलसी विनीत सिंह, प्रिंस जायसवाल, प्रशांत जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।