नमो घाट पर बनेंगे पार्क और रेस्टोरेंट, इसी माह पूरा होगा दूसरे चरण का काम, तीसरे चरण में वायु मार्ग से जुड़ेगा घाट
वाराणसी। नमो घाट के दूसरे चरण का काम इसी माह पूरा होने की उम्मीद है। घाट पर पार्क और रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। वहीं तीसरे चरण में घाट वायु मार्ग से जुड़ जाएगा। फेज दो के तहत घाट पर पार्क, गंगा विसर्जन कुंड, गेस्ट हाउस, फूड कोर्ट के साथ रेस्टोरेंट का निर्माण कराया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक फेज दो का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। घाट आम लोगों के खुला हुआ है। खासतौर से छुट्टी के दिन अथवा शाम के वक्त भीड़ अच्छी-खासी हो जाती है। ऐसे में घाट पर फूड कोर्ट शुरू करने की योजना है। परियोजना के तहत जल मार्ग की व्यवस्था भी कराई जाएगी। घाट पर फ्लोटिंग जेटी बनाई गई है।
नमो घाट की दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की झलक दिखेगी। यहां सेल्फी प्वाइंट भी बना है। यह काशी का एकमात्र घाट है तो जल, थल और वायु मार्ग से जुड़ेगा। तीसरे चरण में घाट पर हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा।