PM मोदी के खिलाफ नामांकन करने वाले प्रत्याशी पारसनाथ केशरी ने वापस लिया नामांकन 

 
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट [Varanasi Loksabha] से 8 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। नाम वापसी के दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति के प्रत्याशी पारसनाथ केशरी ने पीएम मोदी [PM Modi] के खिलाफ अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद अब इस सीट पर केवल 7 प्रत्याशियों की लड़ाई है। 

पारसनाथ केशरी के नाम वापस लेने के बाद मैदान में कुल 7 प्रत्याशी ही शेष रह गए हैं। इनमें भाजपा से नरेंद्र मोदी {Narendra Modi], कांग्रेस से अजय राय [Ajay Rai], बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी [PDM] से गगन प्रकाश यादव और तीन निर्दल हैं। निर्दल प्रत्याशियों में जिनका नामांकन सही पाया गया है, उनमें योगेंद्र कुमार शर्मा, दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी का नाम शामिल है।

वाराणसी लोकसभा सीट [Varanasi Loksabha] पर 1 जून को सातवें व अंतिम चरण में वोटिंग होनी है। इसके परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।