जनप्रतिनिधियों के अनदेखी से बदहाल हुआ परेडकोठी, गंदगी ने खोला स्मार्टसिटी की पोल
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी को भले ही स्मार्ट सिटी के लिए सम्मानित किया जा रहा हो, लेकिन शहर की बदहाली और गंदगी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के दावों की पोल खोल रहा है। तस्वीरों में दिख रहा नजारा वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज के समीप नगर निगम के वार्ड नंबर 15 परेडकोठी का है। इस क्षेत्र में वाराणसी आने वाले सबसे ज्यादा यात्री और पर्यटकों का डेरा है, लेकिन गंदगी और सड़क की बदहाली ऐसी जैसे हम पिछड़े इलाके में हो। सिगरा क्षेत्र के परेडकोठ के इस हालत को लेकर मौजूदा बीजेपी के पार्षद सुशील गुप्ता के खिलाफ लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
शुक्रवार को परेडकोठी के बीजेपी पार्षद के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर बदहाली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का आरोप है, कि हल्की बारिश में जहां इस क्षेत्र में दुश्वारियां बढ़ जाती है, तो वहीं गंदगी की वजह से क्षेत्र में रहना दुर्भर हो गया है। वहीं जर्जर सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों की माने तो जर्जर मार्ग पर आए दिन लोग घायल हो जाते है। कीचड़ भरे मार्ग पर मजबूरी में लोगों को आना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है, कि क्षेत्र में गंदगी के अंबार और जर्जर सड़क को लेकर लगातार स्थानीय बीजेपी पार्षद सुशील गुप्ता से शिकायत किया गया, लेकिन उनके कान में जूं तक न रेंगता। लोगों का कहना है, कि जब भी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के पास शिकायत किया जाता है, तो केवल आश्वासन मिलता है। लोगों का कहना है, कि नगर निगम पूरे क्षेत्र में सफाई के नाम पर टैक्स लेता है, लेकिन इसके बावजूद परेड़कोठ में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसकी वजह क्षेत्र में बिमारियां भी फैल रही है।