मिर्जामुराद में जंगली जानवर को लेकर अभी भी दहशत बरकरार, घर से बाहर नहीं निकल रहे बच्चे, सुरक्षा के लिए घरों के बाहर पहरा दे रहे ग्रामीण

 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बंशीपुर व प्रतापपुर गांव में इन दिनों जंगली जानवर के हमले से लोग भयभीत  दहशतगर्दी में है। भले ही वन विभाग ने सियार होने का दावा किया हो, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि भेड़िये जैसा ही कोई जानवर है, जो लोगों पर हमला कर रहा है। 

मंगलवार की देर शाम को भी गांव के सुदामा यादव के दरवाजे पर बंधे मवेशियों के पास आक्रामक जंगली जानवर के पहुंचते ही शोर मचने लगा और काफी ग्रामीण लाठी डंडा से लैस होकर इकट्ठा हो गये। ग्रामीण जंगली जानवर के भागने वाले दिशा में स्थित खेतों की तरफ दौड़े, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। जिसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस भी ग्रामीणों के साथ घंटो चक्रमण कर बैरंग वापस चली गए। इधर जंगली जानवर के डर के मारे अधिकांशत लोग अपने अपने घरों में व छतों पर सोये और कुछ पशुपालक अपने-अपने पशुओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाहर ही पहरा देते रहे। बुधवार की शाम को भी लोगों ने अपने बच्चों को घर के अंदर व छतों पर खेलने कूदने का हिदायत दिया। बंशीपुर के स्थानीय निवासी बालकरण यादव एडवोकेट ने बताया कि अब हम लोग अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए खेतो को घेरने वाला जाल खरीद कर लाए हैं। जिससे घेराबंदी कर मवेशियों को सुरक्षित रखा जाएगा।