PDM प्रत्याशी के नामांकन में पहुंची पल्लवी पटेल, सैकड़ों कार्यकर्ता भी हुए शामिल

 
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन पीडीएम मोर्चा के प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के नामांकन में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल भी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। पल्लवी खुली कार में प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के साथ कचहरी परिसर पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका पूरे जोश के साथ स्वागत किया। 

समर्थकों में पल्लवी पटेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पिछड़ा-दलित व मुसलमान के समर्थन में नारेबाजी भी की। इस दौरान उनके साथ PDM के सैकड़ों कार्यकर्ता गगन प्रकाश यादव का नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। सभी अपने हाथों में अपना दल कमेरावादी, AIMIM और PDM का झंडा थामे हुए नजर आए। 

पल्लवी पटेल ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि PDM में जिस उद्देश्य के साथ गगन प्रकाश यादव को वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। हमारी सोच बहुत पुख्ता है कि भारतीय जनता पार्टी को अगर कोई हरा सकता है और अगर कोई उन्हें घुटनों पर ला सकता है, तो वो इस देश का आम आदमी है।

काशी के हर गली-कुचे से वाकिफ हैं गगन: पल्लवी

उन्होंने आगे कहा कि गगन प्रकाश यादव उस आम आदमी में से एक है जो हर एक गली-कुचे से वाकिफ है। जो बुनकरों के हाथों से निकलने वाले हुनर को हटाया जा रहा है, उससे वाकिफ है। जो यहां के किसानों की जमीन लूटी जा रही है, उससे वाकिफ है। वो यह जानते हैं कि यहां के महिलाओं का शोषण किस प्रकार से हो रहा है। तो जन-जन की आवाज और गली-गली में अगर कोई नाम गूंजता है तो वह है गगन प्रकाश यादव।

पिछड़े, दलित व मुसलमान के साथ हमेशा खड़ी हूं: पल्लवी पटेल

मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने के सवाल के जवाब में पल्लवी ने कहा कि मुसलमानों के नाम पर सियासत की बात करना अलग बात है। मुसलमानों के हक़ की बात करना अलग है। सदन तक उनके लिए लाठी-डंडे झेलना अलग बात होती है। आप चाहे विधानसभा में या फिर सडकों पर मेरा किरदार देख लीजिये, जब-जब पिछड़ा-दलित-मुसलमान को पल्लवी पटेल की जरूरत पड़ी है, तब-तब PDM के इस नारे के साथ अपना दल कमेरावादी के हर एक कार्यकर्ता व सहयोगी के साथ मैं मौजूद रही हूं।