विश्वभर में प्रसिद्ध है काशी में बनी ‘पलंग तोड़ मिठाई’: शादियों में होती है खास डिमांड, बादाम, केसर और रसमलाई से बनता है लाजवाब स्वाद

 
वाराणसी। काशी में स्वाद और परंपरा का मेल देखने को मिलता है, और इन्हीं में से एक है यहां की खास पलंग तोड़ मिठाई। साल में सिर्फ दो महीने मिलने वाली यह मिठाई स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। देश-विदेश से आने वाले सैलानी इसे चखने के बाद इसकी तारीफ करते नहीं थकते।

शादियों में खास डिमांड

पलंग तोड़ मिठाई का महत्व शादियों में और भी बढ़ जाता है। शुभ अवसर पर दूल्हा-दुल्हन को इस मिठाई से मुंह मीठा कराया जाता है, जिससे इसकी डिमांड खासतौर पर शादी के सीजन में बढ़ जाती है।

बनाने की विधि और खासियत

इस मिठाई को बादाम, केसर और रसमलाई से बनाया जाता है, जिससे इसका स्वाद लाजवाब बनता है। चौक क्षेत्र की कामधेनु गली में स्थित मिठाई की दुकान के मालिक ने बताया, "पलंग तोड़ मिठाई का स्वाद ऐसा है कि जो एक बार खाएगा, वह बार-बार आएगा।"

पर्यटकों की पसंद

काशी आने वाले सैलानी इसे अपनी यात्रा का खास हिस्सा मानते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी से भी चौक की प्रसिद्ध पलंग तोड़ मिठाई की दुकान का पता पूछेंगे, तो लोग तुरंत रास्ता बता देंगे।

विश्व भर में प्रसिद्ध

यह मिठाई केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी है। इसका स्वाद और परंपरा से जुड़ाव इसे काशी की विरासत का हिस्सा बनाता है।

अगर आप काशी आएं, तो इस अनोखी मिठाई का स्वाद चखना न भूलें। पलंग तोड़ मिठाई न केवल स्वाद का अनुभव है, बल्कि काशी की संस्कृति का एक मधुर प्रतीक भी है।