पीएम मोदी के प्रस्तावक पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा नजरबंद, तीसरी बेटी ने छोटी बहन पर लगाया आरोप

 

वाराणसी। पीएम मोदी के प्रस्तावक और पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा को नजरबंद किया गया है, यह आरोप हम नहीं बल्कि पंडित छन्नू लाल मिश्रा की सबसे तीसरी बेटी ममता ने अपनी छोटी बहन नम्रता पर आरोप लगाया है, जिन्होंने इस आरोप के साथ फर्जी दस्तखत कर संपत्ति हड़पने के आरोप पर नम्रता पर मुकदमा भी दर्ज कराया है। 

पंडित के तीसरी बेटी ममता और चौथी बेटी नम्रता में पंडित के संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है, जो कि अब कानूनी कार्रवाई में भी तब्दील हो चुका है, तीसरी बेटी नम्रता ने इस आरोप के साथ कोर्ट से मुकदमा भी पंजीकृत करवाया है, ममता का आरोप है कि छन्नू लाल को उनकी नम्रता ने नजरबंद कर दिया है न उनसे किसी को मिलने देती है और नाही बात करने देती है, इसके साथ ही उन्हें बहका कर पूरी संपत्ति में हमारे अन्य भाई बहनों का फर्जी दस्तखत कर संपत्ति अपने नाम कर ली है, इसे लेकर इन्होंने कोर्ट में मुकदमा लिखवाया है। जिसमें मकान के वो कागजात भी शामिल हैं जिनमें इनका फर्जी दस्तखत किया गया है। 

बता दें कि पंडित छन्नूलाल मिश्रा बनारस घराने के बड़े नामों में एक हैं, जो पीएम मोदी के प्रस्तावक भी रह चुके हैं। पिछले दो सालों से इनके दो बेटियों में संपत्ति विवाद चल रहा है। जिसमें दोनो तरफ से आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। वहीं इस गंभीर आरोप में ममता ने जिला प्रशासन से मामले की जांच करने की भी मांग की है।