घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, वाराणसी कैंट स्टेशन पर 60 फीसदी से अधिक ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान
वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में घने कोहरे से परिवहन सेवाएं लड़खड़ा गई हैं। वाराणसी कैंट स्टेशन पर आने वाली 60 प्रतिशत से अधिक ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही हैं। कई ट्रेनें चार से छह घंटे की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर घने कोहरे का स्पष्ट असर देखने को मिला। ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती चली गई। बड़ी संख्या में यात्री अपने परिजनों का घंटों इंतजार करते नजर आए, वहीं कई यात्री ट्रेन लेट होने की जानकारी के लिए लगातार पूछताछ काउंटर का रुख करते रहे। ठंड और कोहरे के बीच प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों की बेचैनी साफ झलक रही थी।
दिल्ली से वाराणसी आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी कोहरे की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार यह हाईस्पीड ट्रेन अपने तय समय से लगभग 8 से 10 घंटे की देरी से वाराणसी पहुंची, जिससे यात्रियों की यात्रा और अधिक लंबी हो गई। इसके अलावा लंबी दूरी की कई प्रमुख एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें भी घंटों विलंब से संचालित हुईं।
घने कोहरे का असर केवल रेल यातायात तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हवाई सफर पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। कम दृश्यता के चलते कुछ उड़ानों के समय में बदलाव किया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में आज कोहरे की तीव्रता सबसे अधिक दर्ज की गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
देखें वीडियो