वाराणसी में बड़ी कार्रवाई : 115 किलो से अधिक प्रतिबंधित मांझा बरामद, जैतपुरा पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वाराणसी। पतंग उड़ाने के मौसम से पहले वाराणसी पुलिस ने चाइनीज/नायलॉन मांझा की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना जैतपुरा पुलिस ने 115 किलो 750 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सरैया बाजार के पास की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी
सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज एवं थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से एक ठेले पर रखी चार सफेद बोरियों में भरा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान परवेज अहमद (23 वर्ष) पुत्र मकबूल अहमद और मुमताज अहमद (28 वर्ष) पुत्र इकबाल अहमद के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त सरैया, अमरपुर बटलोहिया क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं और थाना जैतपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने का काम कर रहे थे।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पतंग उड़ाने के मौसम में अधिक मुनाफे के लालच में चौक क्षेत्र स्थित पीके इंटरप्राइजेज नामक दुकान से मांझा खरीदकर लाते थे और उसे पतंग उड़ाने वालों को बेचते थे। पुलिस के अनुसार यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था।
मानव जीवन और पर्यावरण के लिए खतरनाक है चाइनीज मांझा
पुलिस ने बताया कि चाइनीज मांझा कांच की कोटिंग के कारण बेहद खतरनाक होता है, जिससे लोगों के घायल होने और पशु-पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसी कारण भारत सरकार और राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
कानूनी कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना जैतपुरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की खरीद-बिक्री न करें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सुरक्षा मानकों के तहत की गई कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट और एनएचआरसी के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया। वाराणसी पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थाना जैतपुरा पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता और पेशेवर तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। इस टीम में चौकी प्रभारी चौकाघाट उप निरीक्षक सत्यदेव गुप्ता, उप निरीक्षक अभय कुमार सहित हेड कांस्टेबल विजय सरोज, कांस्टेबल इन्दल चौहान, नृपेन्द्र यादव और रिंकु कुमार शामिल रहे।