काशी के विकास से बौखलाया विपक्ष, सरकार न विकास से पीछे हटेगी और न काशी की विरासत से कोई समझौता करेगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर सीधा और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि काशी में हो रहा ऐतिहासिक विकास कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष, खासकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल, भ्रामक प्रचार और झूठे आरोपों के जरिए न सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि मणिकर्णिका घाट जैसे पवित्र स्थल के विकास कार्यों को भी बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।
 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर सीधा और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि काशी में हो रहा ऐतिहासिक विकास कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष, खासकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल, भ्रामक प्रचार और झूठे आरोपों के जरिए न सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि मणिकर्णिका घाट जैसे पवित्र स्थल के विकास कार्यों को भी बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।

55 हजार करोड़ के विकास से परेशान विपक्ष
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वाराणसी में 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। यह विकास काशी की तस्वीर बदल रहा है, लेकिन यही बात विपक्ष को सबसे ज्यादा चुभ रही है। उन्होंने कहा कि जब जनता विकास देख रही है, सुविधाएं बढ़ रही हैं और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, तो कुछ राजनीतिक दल इसे रोकने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदली काशी
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी में विकास और विरासत को साथ लेकर चलने का काम हो रहा है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्राचीन विरासत के संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का यह मॉडल विपक्ष को असहज कर रहा है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर भी फैलाया गया था भ्रम
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के समय भी विपक्षी दलों ने इसी तरह का भ्रम फैलाया था। खंडित मूर्तियों को दिखाकर जनता की भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन आज वही कॉरिडोर काशी की पहचान बन चुका है। उन्होंने बताया कि जहां पहले रोजाना केवल 10 से 15 हजार श्रद्धालु दर्शन करते थे, वहीं अब प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं। यह आंकड़े खुद विकास की सच्चाई बयान कर रहे हैं।

मणिकर्णिका घाट के विकास को रोकने की कोशिश
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि अब वही साजिश मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर दाह-संस्थान के आधुनिकीकरण और लोगों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर विपक्ष अनर्गल आरोप लगा रहा है। उनका उद्देश्य साफ है—विकास को बदनाम करना और काम को बाधित करना।

काशी की जनता सच्चाई जानती है
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहे जितना भी भ्रम फैलाने की कोशिश करे, काशी की जनता सच्चाई भली-भांति समझती है। जनता जानती है कि विकास किसके नेतृत्व में हो रहा है और कौन उसे रोकना चाहता है। यही कारण है कि काशी की जनता मजबूती से विकास कार्यों के साथ खड़ी है।

सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों को चेतावनी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिए योजनाबद्ध तरीके से भ्रामक प्रचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों।

विकास और विरासत से कोई समझौता नहीं
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार न तो विकास से पीछे हटेगी और न ही काशी की विरासत से कोई समझौता करेगी। काशी का विकास जारी रहेगा और जो लोग इसमें बाधा डालने की कोशिश करेंगे, उन्हें जनता और कानून दोनों जवाब देंगे।

देखें मुख्यमंत्री जी की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 

  <a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/wptSIOPcxRw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/wptSIOPcxRw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">