चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान जारी : तीन दिन में 512 जगह हुई तलाशी, 5 गिरफ्तार, 167 किलो से अधिक प्रतिबंधित मांझा बरामद
वाराणसी। उच्च न्यायालय के आदेशों, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कमिश्नरेट वाराणसी में चाइनीज (नायलॉन) मांझे के विरुद्ध विशेष सघन अभियान चलाया गया। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) के आदेश पर जनहित, सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह अभियान 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है।
अवैध बिक्री और उपयोग की सूचनाओं के बाद चला अभियान
पुलिस प्रशासन को लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि कुछ असामाजिक तत्व चोरी-छिपे चाइनीज मांझे का निर्माण, भंडारण और विक्रय कर रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नरेट के सभी जोनों में एक साथ व्यापक चेकिंग और निगरानी अभियान शुरू किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
दुकानों से लेकर छतों तक सघन निगरानी
अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पतंग दुकानों, जनरल स्टोर्स, गोदामों, फुटपाथ विक्रेताओं और ऑनलाइन डिलीवरी प्वाइंट्स की सघन जांच की गई। इसके साथ ही पतंगबाजी संभावित क्षेत्रों, आवासीय छतों, खुले मैदानों और पार्कों में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी गई। लाउड हेलर के जरिए आमजन को चाइनीज मांझे के खतरों और इसके कानूनी परिणामों की जानकारी भी दी गई।
तीन दिनों में 512 स्थानों की जांच
20 से 22 दिसंबर 2025 के बीच की गई कार्रवाई में पुलिस ने कुल 512 दुकानों और गोदामों की जांच की। इस दौरान चाइनीज मांझे से जुड़े चार मामले सामने आए, जिनमें चार अभियोग पंजीकृत किए गए और पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुल 167.412 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज (नायलॉन) मांझा बरामद किया।
जोन स्तर पर भी हुई प्रभावी कार्रवाई
काशी जोन में व्यापक स्तर पर चेकिंग कर कई स्थानों से चाइनीज मांझा बरामद किया गया और अभियोग दर्ज किए गए। वरुणा जोन में अवैध भंडारण और बिक्री के एक मामले में गिरफ्तारी व बरामदगी की गई। वहीं गोमती जोन में भी प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई के साथ-साथ जन-जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।
32 हजार से अधिक लोगों को किया गया जागरूक
अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया, जिसमें 32 हजार से अधिक लोगों को बताया गया कि चाइनीज मांझा मानव जीवन, पशु-पक्षियों और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कितना घातक है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इसके उपयोग से गंभीर दुर्घटनाएं और मौत तक हो सकती है।
पुलिस की सख्त अपील
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज (नायलॉन) मांझे का उपयोग, बिक्री या भंडारण न करें। यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि मानव जीवन और पर्यावरण के लिए भी बेहद खतरनाक है। यदि कहीं भी चाइनीज मांझे से संबंधित गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
अभियान आगे भी रहेगा जारी
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जनसुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस तरह के विशेष अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।