सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए खुलेगा ओपन जिम, 78 लाख से होंगे चार विकास कार्य, राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास और लोकार्पण
वाराणसी। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को विधायक निधि से लगभग 78 लाख रुपये की लागत से होने वाले चार प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इन कार्यों में सेंट्रल जेल में ओपन जिम का शिलान्यास प्रमुख है।
कैदियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जेल में ओपन जिम स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा मंत्री ने वार्ड नारायणपुर की सुभद्रा नगर कॉलोनी में पाइपलाइन पेयजल परियोजना, वार्ड रमरेपुर स्थित 98वीं सीआरपीएफ बटालियन परिसर में चहारदीवारी और सड़क निर्माण कार्य तथा चित्रगुप्त मंदिर रौना बेला मार्ग पर समरसेबल पंप और वॉटर कूलर की स्थापना परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, “विधायक निधि से जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। इन परियोजनाओं से आम नागरिकों और सुरक्षाबलों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। विशेष रूप से सीआरपीएफ कैंप की चहारदीवारी व सड़क का निर्माण, जो पहले एक वादा था, आज साकार हो गया है।” उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को निर्देश दिए कि सीआरपीएफ कैंप की चाहरदिवारी व सड़क निर्माण को युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए। सुभद्रा नगर कॉलोनी की पाइपलाइन परियोजना को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, जिससे निवासियों को निर्बाध पेयजल सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर सेंट्रल जेल के अधीक्षक राधेश्याम मिश्रा, डिप्टी जेलर अखिलेश मिश्रा, जेल चिकित्सक डॉ. अभिषेक सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षद संदीप रघुवंशी, संजय जायसवाल, राजेश यादव, आर. एस. बाला पुराकर, विवेक पांडेय, अतुल सिंह, पूर्व पार्षद सुनील सोनकर, दीपक सिंह, अरविंद सिंह पिंकु, विकास, आनंद, जितेन्द्र मिश्रा, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।