काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद, बढ़ रही भक्तों की भीड़, रोजाना औसतन 3 लाख श्रद्धालु कर रहे बाबा का दर्शन
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ और सुगम दर्शन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने महाशिवरात्रि तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 15 और 16 फरवरी सहित आगामी दिनों में लागू रहेगी। हालांकि श्रद्धालु मंदिर में बने काउंटरों से त्योहारों को छोड़कर अन्य दिनों के लिए ऑफलाइन टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
मंदिर प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से ऑनलाइन टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से बंद की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
बताया गया कि इस महीने मंदिर में प्रतिदिन औसतन तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पहले 16 दिनों में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं। मौनी अमावस्या स्नान के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि देखी जा सकती है।
सामान्य दर्शन के साथ-साथ विशेष दर्शन की व्यवस्था भी जारी रहेगी। विशेष दर्शन के लिए निर्धारित शुल्क के साथ श्रद्धालु काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। 300 रुपये के टिकट उपलब्ध हैं। मंदिर प्रशासन और पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, सुरक्षा बलों की तैनाती और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष बैरिकेडिंग की गई है।