संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश शुरू, इस डेट तक होगा आवेदन
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र ने मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम में एक वर्षीय डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। 28 दिनों में अब तक 12 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इच्छुक छात्र 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यह पाठ्यक्रम पहली बार विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किया गया है और इसे समाजहित एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रम के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. रमेश प्रसाद ने जानकारी दी कि मंदिर प्रबंधन डिप्लोमा पाठ्यक्रम की वार्षिक फीस 11,000 रुपये निर्धारित की गई है। पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मंदिरों के संचालन, प्रबंधन और उससे जुड़ी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक जिम्मेदारियों के लिए प्रशिक्षित करना है। इसके माध्यम से विद्यार्थी न केवल व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करेंगे, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और संस्कारों की भी गहन समझ प्राप्त करेंगे।
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में यह पाठ्यक्रम उन विविध शैक्षिक कार्यक्रमों का हिस्सा है, जो ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत संचालित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय में अब तक कुल 1037 विद्यार्थियों को विभिन्न ऑनलाइन कोर्स की उपाधियां प्रदान की जा चुकी हैं। ऑनलाइन प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत पहले बैच में त्रैमासिक पाठ्यक्रम के तीन बैच, छमाही पाठ्यक्रम के दो बैच और वार्षिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम का एक बैच सफलतापूर्वक संचालित हो चुका है।
वर्तमान में केंद्र द्वारा ज्योतिष कुंडली विज्ञान, वास्तु विज्ञान, वेद, कर्मकांड, अर्चक प्रशिक्षण, योग, दर्शन, वेदांत, पाली, प्राकृत, भाषा शिक्षण, व्याकरण तथा मंदिर प्रबंधन जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए इच्छुक छात्र मोबाइल नंबर 7991833155 या ईमेल ostcssvv@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।