‘एक कार्यकर्ता को दस घर के वोट की जिम्मेदारी’ लोकसभा चुनाव से पहले वर्चुअली टिफिन बैठक में पीएम ने कार्यकर्ताओं को सौंपे दायित्व

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री व भाजपा से वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कार्यकर्ताओं संग वर्चुअली टिफिन बैठक की। जिसमें सुसुवाही वार्ड 39 के चयनित स्थान एक स्कूल में लगभग 150 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्त्ता व वार्डवासी भाग लिए। प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर जीत की गारंटी पर बात किया। साथ ही साथ चुनावी रणनीति पर कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित भी किया।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को घ-घर संपर्क करने व लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित करने को कहा। पीएम ने कहा कि जन संपर्क कर लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं। योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हुए उनके सुख दुख में शामिल हों। इसके साथ ही पीएम ने एक कार्यकर्ता को दस घरों की जिम्मेदारी दी। 


सुसुवाही वार्ड 39 के भाजपा पार्षद व कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार उर्फ गुडडू पटेल ने मोदी का परिवार टिफिन बैठक के दौरान बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की ऐसी सोच है कि टिफिन बैठक के दौरान सभी को एक साथ जोड़ने का भरकस प्रयास किया है। हम सभी कार्यकर्ताओं में बड़ा ही उत्साह है कि हमारे देश का मुखिया सदैव देश की विकास की बात करता है और उसे पूरा करने का सफल प्रयास भी करता है। हमारा भी यह कर्तव्य है कि हम सभी एकजुट होकर तीसरी बार काशी का सांसद मोदी जी को 15 लाख से ज्यादा बहुमूल्य वोटों से और 400 पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएं।


मोदी परिवार टिफिन बैठक के दौरान सुसुवाही वार्ड 39 के शक्ति केंद्र संयोजक अभय विश्वकर्मा, बूथ अध्यक्ष पंचम पटेल, जगदीश पटेल, दिलीप पटेल, विश्वनाथ विश्वकर्मा, आईटी सेल धर्मेन्द्र पटेल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, पूर्व प्रधान मिन्ता लाल, संतोष विश्वकर्मा, शैलेश वर्मा, सरोज देवी, निर्मला देवी, लालजी मास्टर, गणेश, अनिल विश्वकर्मा, राजेश पटेल, वंश नारायण, रामविलास, रामाश्रय पटेल, कपिल, हेमेश्वर, सोनू, बबलू, लालता प्रसाद आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।