मतदाता जागृति को एक लाख लोग करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, 25 मई को दशाश्वमेध घाट पर आयोजन
वाराणसी। मतदाता जागरुकता के लिए 25 मई को दशाश्वमेध घाट पर एक लाख लोग हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करेंगे। इसके जरिये लोगों को एक जून को बूथों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, कवि व गणमान्य लोगों की उपस्थित रहेगी।
आगामी 25 मई को होने वाले आयोजन के लिए दशाश्वमेध व राजेंद्र प्रसाद घाट पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वातंर्त्य समर स्मृति संस्थान के राष्ट्रीय समन्वयक और विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि राष्ट्र हित से जुड़े इस आयोजन में शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का सानिध्य प्राप्त होगा। उन्होंने प्रेसवार्ता में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आयोजन में अमर शहीद मंगल पांडेय के प्रपौत्र रघुनाथ पांडेय, वीरांगना रानी ल्क्षमी बाई की छठीं पीढ़ी के वंशज योगेश झांसीवाले, शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवियत्री अनामिका जैन अंबर समेत कवि और कवियत्रियों की उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम में संत-महंतों का भी सहयोग मिलेगा। इसमें कबीर मठ मूलगादी के उत्तराधिकारी महंत प्रमोद दास, संत रविदास जन्मस्थली के महंत भारत भूषण महाराज, काशी को डोम राजा ओम चौधरी आदि मौजूद रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, हनुमान सेवा के अध्यक्ष सुधीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।