एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य : योग से जुड़ा पूरा बनारस, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
वाराणसी। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरी काशी योगमय हो उठी। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर आधारित इस दिवस पर शहर के विभिन्न स्थलों पर भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें सरकारी अधिकारी, जवान, नागरिक, विद्यार्थी और सामाजिक संगठन पूरे उत्साह के साथ सहभागी बने।
भेलूपुर स्थित गुरुधाम मंदिर परिसर में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित योग शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई और सेवाज्ञ संस्थानम् के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन में डॉ. रामनरेश पाल (क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी) और विनय त्रिपाठी (DS रिसर्च सेंटर) ने योग को भारतीय सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बताते हुए जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। शिविर का समापन सामूहिक ध्यान और ‘ॐ’ के उच्चारण से हुआ, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र, बीएचयू द्वारा गंगामित्रों के साथ सामने घाट पर योग सत्र आयोजित किया गया। योगाचार्य निधि तिवारी ने गंगामित्रों को ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, ध्यान आदि का अभ्यास कराया। मुख्य अतिथि करियर गुरु रविंद्र सहाय ने कहा कि योग एक संपूर्ण जीवनशैली है, जो मानसिक, शारीरिक और आत्मिक ऊर्जा को संतुलित करता है। पार्षद कल्लू पटेल ने गंगा स्वच्छता की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में डॉ. सी. शेखर की अध्यक्षता में गंगा संरक्षण व योग अपनाने का संकल्प लिया गया। भजन गायिका कंचन सिंह ने गंगा पर गीत प्रस्तुत किया। सभी 40 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
प्राधिकरण परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम का नेतृत्व अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने किया जबकि योगाचार्य शिखा शर्मा ने योग सत्र संचालित किया। उन्होंने प्राणायाम के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह न केवल फेफड़ों की क्षमता बढ़ाता है, बल्कि तनाव, मधुमेह व उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों में भी लाभकारी है। उन्होंने इसे दीर्घायु और संतुलित जीवन का साधन बताया।
पहरिया मुख्यालय पर सीआरपीएफ 95 बटालियन द्वारा भव्य योग आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक जवानों ने हिस्सा लिया। योगाचार्य प्रकाश नाथ योगेश्वर और गौरी शंकर कोस्टा ने योगाभ्यास कराया और ताड़ासन, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम के लाभ बताए। कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने योगाचार्यों का सम्मान किया और जवानों को योगा टी-शर्ट वितरित की गई। कार्यक्रम में उप कमांडेंट, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक, आम नागरिक और योग साधक उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 11वीं एनडीआरएफ, वाराणसी द्वारा वाहिनी मुख्यालय चौकाघाट में उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एनडीआरएफ अधिकारी व जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षक मनोज पांडेय और श्रेया ने योगासन व प्राणायाम सिखाए। साथ ही एनडीआरएफ कर्मियों ने गोरखपुर, लखनऊ, भोपाल सहित अन्य तैनाती स्थलों पर भी स्थानीय संस्थाओं और विद्यार्थियों के साथ योग किया। श्री शर्मा ने योग को तनावमुक्त और स्वस्थ जीवन की कुंजी बताया।