सावन में एक करोड़ श्रद्धालु करेंगे बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन, सात समुंदर पार वाले भी बाबा LIVE बाबा दरबार में लगाएंगे हाजिरी

 
वाराणसी। सावन के महीने में श्री काशी विश्वनाथ धाम में 1 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सावन को देखते हुए काशी विश्वनाथ के दर्शन पर बड़ा फैसला लिया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों को अगल द्वार से दर्शन कराने को लेकर शनिवार को ट्रायल किया गया। इसके साथ ही पूरे सावन भर बाबा विश्वनाथ के Live दर्शन पूजन की भी व्यवस्था की गई है। जो भी श्रद्धालु भीड़ से बचना चाहते हैं, या फिर किसी कारणवश वह बाबा का दर्शन नहीं कर पाते, उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव लिंक मिलेगा। 

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बनारस के लोगों का रिहर्सल किया गया। लेकिन, बारिश की वजह से रिहर्सल पूरा नहीं हो पाया था। इसलिए, रिहर्सल को शनिवार की भोर में किया गया। अब शाम को भी रिहर्सल किया जाएगा।

आज दूसरा ट्रायल सफल होने के बाद अब काशी के लोकल लोगों को पूरे सावन और आगे भी ऐसे मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। ये व्यवस्था स्थाई रहेगी। 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच सावन के 5 सोमवार हैं। इस दिन भी यही व्यवस्था लागू होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अन्य तीन गेट रहेंगे। इसमें गेट नंबर एक, गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3 से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री होगी। जबकि गेट नंबर 4 से काशीवासियों की एंट्री होगी।