कोर्ट के आदेश पर दो आरोपितों के घरों पर पुलिस ने बजवाई डुगडुगी, दरवाजे पर कुर्की की नोटिस चस्पा

चौबेपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे शराब कारोबारी और धोखाधड़ी के दो आरोपितों के घरों पर मंगलवार को डुगडुगी बजवाई। इसके साथ ही मुनादी कराकर उनके घरों पर कुर्की की उद्घोषणा से सम्बंधित नोटिस चस्पा कर दी। 

 

वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे शराब कारोबारी और धोखाधड़ी के दो आरोपितों के घरों पर मंगलवार को डुगडुगी बजवाई। इसके साथ ही मुनादी कराकर उनके घरों पर कुर्की की उद्घोषणा से सम्बंधित नोटिस चस्पा कर दी। 

अमन के पास से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी। उसके खिलाफ मामला कोर्ट में चल रहा है। लेकिन वह लम्बे समय से फरार है। पुलिस ने अमन यादव उर्फ मंटू के दरवाजे पर कुर्की की उद्घोषणा की। पुलिस ने उसके दरवाजे पर कुर्की की उद्घोषणा यानी धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की गई। दरवाजे पर डुगडुगी बजवाकर बाकायदा मुनादी कराई। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी।

पुलिस ने माईक से अमन यादव के अपराध और उसकी फरारी के अलावा कोर्ट के आदेश को लोगों को सुनाया। कहाकि यदि किसी को अमन के बारे में कोई जानकारी मिले तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। उसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी। अमन यादव गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव का निवासी है। इसके अलावा धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे ढाका गांव निवासी जितेंद्र पांडेय के घर पर भी पुलिस ने नोटिस चस्पा की और उसके दरवाजे के सामने डुगडुगी बजवाई।

कैथी चौकी प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इन मामलों में दोनों फरार चल रहे हैं। उनके गांवों में डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा की गई। इसके बाद यदि वह गिरफ्तार नही किये जाते हैं या कोर्ट में आत्मसमर्पण नही करते हैं तो उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।