महाशिवरात्रि पर अर्धनारीश्वर रूप में भक्तों को दर्शन देंगे महादेव, शिव बारात में दिखेंगे भोलेनाथ के अलग-अलग स्वरूप
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की नगरी काशी शिवमय हो जाएगी। इसको लेकर तैयारी चल रही है। बाबा भक्तों को अर्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे। शिव बारात में महादेव अलग-अलग रूपों में दिखेंगे। काशी में महाशिवरात्रि की तैयारी चल रही है।
महाशिवरात्रि पर काशी में शिवालयों से लेकर घर तक अभिषेक और पूजन किया जाएगा। शिव बारात भी निकाली जाएगी। पूजा पंडाल भी बनाए जा रहे हैं, जहां बाबा की विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाएं बैठाई जाएंगी। बाबा की 40 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार कराई जा रही है। भोजूबीर से निकलने वाली शिव बारात में भगवान शिव की 40 फीट ऊंची प्रतिमा शामिल होगी।
बाबा नंदी पर विराजमान होंगे। बाबा के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरा हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में दिखेगा। वहीं गुरुधाम मंदिर में बाबा अर्धनारीश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। इसके अलावा शहर में निकलने वाली शिव बारातों में बाबा के अलग-अलग स्वरूप और मुद्राएं दिखेंगी। महाशिवरात्रि की तैयारी में काशीवासी जुटे हुए हैं।