माघी कालाष्टमी पर काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का शीतकालीन श्रृंगार, कंबल ओढ़ाकर अर्पित किया मौसमी फलों व व्यंजनों का भोग

धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में माघी कालाष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाया गया। काशी के न्यायाधीश कहे जाने वाले कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव, बाबा लाट भैरव मंदिर में भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के प्रति प्रेमभाव प्रकट करते हुए बाबा को गर्म वस्त्र और कंबल ओढ़ाया। वहीं मौसमी भोग अर्पित किया गया।
 

वाराणसी। धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में माघी कालाष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाया गया। काशी के न्यायाधीश कहे जाने वाले कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव, बाबा लाट भैरव मंदिर में भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के प्रति प्रेमभाव प्रकट करते हुए बाबा को गर्म वस्त्र और कंबल ओढ़ाया। वहीं मौसमी भोग अर्पित किया गया।

शनिवार को माघ कालाष्टमी के पावन अवसर पर विशाल लिंगाकार विग्रह का विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा लाट भैरव को शीतकाल के अनुरूप ऊनी वस्त्र धारण कराए गए तथा पूरे विग्रह को कंबल से आच्छादित किया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और “जय बाबा भैरव” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

श्रृंगार में गेंदा, गुलाब और गुलदाउदी सहित विविध प्रकार के पुष्पों की आकर्षक सजावट की गई। इसके साथ ही रजत आभूषणों, रुद्राक्ष की मालाओं और अन्य पूजन सामग्री से बाबा का मनोहारी रूप सजाया गया। माघ माह के अनुरूप मौसमी फलों एवं पारंपरिक व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने विशेष श्रद्धा के साथ समर्पित किया।

श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में देर शाम पाक्षिक अष्टमी पूजन का विधिवत शुभारंभ हुआ। आचार्य रवींद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। पूजा की पूर्णाहुति मध्य रात्रि में शयन आरती के साथ हुई। इस दौरान भक्तों ने संगीतामय स्तुतिगान कर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।

इस पावन अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद रोहित जायसवाल, मंत्री मुन्ना लाल यादव, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, विक्रम सिंह राठौर, नंदलाल प्रजापति, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि सहित अनेक पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।