रंगभरी एकादशी पर मार्कण्डेय महादेव दरबार रहा गुलजार, रंग और गुलाल उड़ाकर भक्तों ने बाबा संग खेली होली

 

वाराणसी। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर बुधवार को रंगभरी एकादशी मारकंडेय महादेव कैथी में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए भक्तों ने बाबा के साथ होली खेली। 

मंदिर प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां कलाकारों ने भगवान शिव की लीला का मंचन किया। इसके साथ ही कलाकारों ने भजन कीर्तन के साथ फाग गीत सुनाये। जिससे माहौल पूरी तरह से होलीमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाये और एक दूसरे को होली की बधाई दी।

मान्यता है कि काशी में रंगभरी एकादशी को भगवान शिव होली खेलते है। देवताओं की होली को श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। यहां रंगभरी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद अबीर अर्पित किया गया। जिसके बाद अबीर को प्रसाद के रूप में सभी के माथे पर लगाकार होली शुभकामना दी गई। इस अवसर पर पुजारी नितेश गोस्वामी, लालू गिरी, श्यामू, गिरी पप्पू गिरी समेत कई लोग उपस्थित रहे।