सिगरा स्टेडियम में शुरू हुआ ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल, पांच साल से था बंद, अब तैयार होंगे अच्छे तैराक
वाराणसी। सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में निर्मित ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल की गुरुवार को शुरुआत हो गई। स्विमिंग पूल 2019 से ही बंद पड़ा था। इसका पुनर्निर्माण कर इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। यहां प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं तैराकों को भी प्रैक्टिस करने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना होगा। स्विमिंग पूल की शुरुआत से तैराकों को काफी सहूलियत होगी।
स्विमिंग प्रशिक्षक कलाईचंद कलापात्र ने बताया कि 2019 में स्विमिंग पूल बंद हो गया था। तब से लेकर आज तक तैराकी सीखने वाले बच्चे कभी बीएचयू तो कभी गंगा घाट पर प्रैक्टिस कर रहे थे। इसके बावजूद तैराकों ने स्टेट चैंपियनशिप जीता। वहीं छह-सात बच्चों ने नेशनल में भी अपनी जगह बनाई। उन्होंने कहा कि पूल बंद होने से ग्रोथ रुक गई थी, अब वो दोबारा शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि उनके यहां 40 तैराक प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह स्विमिंग पूल इंटरनेशनल मानक पर बना हुआ है। इसकी लंबाई और चौड़ाई 50 और 22 मीटर है, जो ओलंपिक साइज होती है। उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल के लिए 24 घंटे पानी फिल्टर होना चाहिए, तभी पानी साफ होता है।
क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रशिक्षक विमला सिंह ने कहा कि स्विमिंग पूल का उद्घाटन होने से सभी बच्चे बहुत उत्साहित हैं। बहुत दिन के बाद बच्चों को दोबारा स्टेडियम में स्विमिंग पर प्रदर्शन का मौका मिला है। बच्चे भविष्य में नेशनल समेत अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए उन्हें तैयार किया जाएगा।