चोलापुर ब्लाक के बेंच पर बेहोश मिले वृद्ध की हुई मौत

चोलापुर ब्लाक के पास बस स्टाप के बेंच पर बेहोश मिले 50 वर्षीय व्यक्ति की गुरूवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए शव मर्चरी में रखवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

 

नही हो सकी पहचान, सुबह साढ़े आठ बजे मिला था बेहोश

वाराणसी। चोलापुर ब्लाक के पास बस स्टाप के बेंच पर बेहोश मिले 50 वर्षीय व्यक्ति की गुरूवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए शव मर्चरी में रखवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि सुबह साढ़े आठ बजे लोवर व टीर्शट पहने करीब 50 वर्षीय व्यक्ति हाइवे से चोलापुर बाजार आनेवाले मार्ग और चोलापुर ब्लाक तिराहे पर बने बस स्टैंड के बेंच पर बेहाश पड़ा रहा। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस आई और एम्बुलेंस से उसे चोलापुर पीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पूर्वाह्न 11.30 बजे उसकी मौत हो गई। चर्चा है कि उक्त व्यक्ति सुबह टहलने निकला था। लेकिन अभी तक शव की पहचान न होने से उसकी मौत पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।