बरेका में आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ 

बनारस रेल इंजन कारखाना में शनिवार को महाप्रबंधक बासुदेव पांडा की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। 
इस अवसर पर महाप्रबंधक पांडा ने प्रशासन भवन के स्वागती कक्ष में बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखते हैं और निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।
 

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में शनिवार को महाप्रबंधक बासुदेव पांडा की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। 
इस अवसर पर महाप्रबंधक पांडा ने प्रशासन भवन के स्वागती कक्ष में बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखते हैं और निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहाकि आतंकवाद एवं हिंसा के कारण जनता को हो रही तकलीफों और राष्ट्रीय हितों पर हो रहे प्रतिकूल प्रभावों के बारे में समाज को जागृत करने, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।

आतंकवाद विरोधी दिवस युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रहने की प्रेरणा भी देता है। महाप्रबंधक  के साथ प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख यांत्रिक इंजीनियर प्रबीर कुमार साहा, प्रमुख विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रधान वित्त सलाहकार अमर कुमार सिन्हा, मुख्य‍ इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रमुख कार्मिक अधिकारी रणविजय, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान के साथ समस्त  विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया।