BHU में पेड़ कटाई के विरोध में एनएसयूआई बीएचयू इकाई का धरना प्रदर्शन

 
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रविवार को पेड़ कटाई के विरोध में एनएसयूआई बीएचयू इकाई ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष राजीव नयन ने कहा कि महामना की बगिया को तार- तार किया जा रहा है। जन औषधि और महत्व के पेड़- पौधों की कटाई लगतार की जा रही है। पिछले दिनों चन्दन के पेड़ की कटाई और चोरी का मामला प्रकाश में आया था। अखबार में खबरों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में कहीं ना कहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका साफ दिख रही है।
सभा को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष राजीव नयन ने कहा कि यह मामला BHU में हरे भरे पेड़ काटने को लेकर है। जहां काशी हिन्दू विश्विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय से लेकर नरिया गेट तक अधिकांश हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। कई दुर्लभ प्रजाति और औषधि महत्व के पेड़ है। यह सब क्यों काटा जा रहा है ? प्रशासन का कहना है कि पेड़ों की उम्र हो चुकी है जब कि यह सब पेड़ बहुत पुराने है और दुर्लभ हैं। 
सभा को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने कहा विश्वविद्यालय की हरियाली इसके निर्माण से भी पहले से है। महामना ने हरियाली को और बढ़ाया। ये पेड़ कई वर्ष पुराने है। प्रशासन की ऐसी मनसा है तो ऐसे तो विश्वविद्यालय की सभी पेड़ काट दिये जाएंगे एक दिन। 
इस पूरे प्रकरण को लेके विश्वविद्यालय में NSUI काशी हिंदू विश्वविद्यालय यूनिट और महानगर कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पदाधिकारी कुलपति से मिलकर अपनी असहमति दर्ज कराएंगे। बातचीत के क्रम में कांग्रेस परिवार आगे की रणनीति बनाएगी।
संचालन अर्पित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन शम्भू कनोजिया ने किया। इस दौरान अभिषेक, दीपक, कशिश, अनन्या, सतीश, शांतनु सिंह गौर, दीपक कुमार, चंद्र देव, राहुल, मुरारी, आकाश, अनुज, प्रियदर्शन मीणा, अक्षय, शिवा समेत दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।