अब खुले आसमान के नीचे खड़े होकर नहीं करना होगा बसों का इंतजार, बनारस में 10 स्थानों पर बने वाईफाई व सीसीटीवी सुविधा से लैस शेल्टर

जाड़ा-गर्मी, बरसात या कोई भी मौसम हो, यात्रियों को खुल में खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। योगी सरकार ने यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी में 10 स्थानों पर स्मार्ट बस शेल्टर बनवाया है। इस बस शेल्टर में वाईफाई, सीसीटीवी लगा होगा। स्मार्ट बस शेल्टर रिसाइकिल सामग्री से बना है। यहां प्रचार सामग्री से भी आय होगी। सोलर पैनल लगे होने से बिजली की बचत होगी। सभी बस शेल्टर पर लगे इलेट्रॉनिक पैनल अपनी पहचान खुद बताएंगे। 
 

वाराणसी, 5 नवंबरः जाड़ा-गर्मी, बरसात या कोई भी मौसम हो, यात्रियों को खुल में खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। योगी सरकार ने यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी में 10 स्थानों पर स्मार्ट बस शेल्टर बनवाया है। इस बस शेल्टर में वाईफाई, सीसीटीवी लगा होगा। स्मार्ट बस शेल्टर रिसाइकिल सामग्री से बना है। यहां प्रचार सामग्री से भी आय होगी। सोलर पैनल लगे होने से बिजली की बचत होगी। सभी बस शेल्टर पर लगे इलेट्रॉनिक पैनल अपनी पहचान खुद बताएंगे। 


बनारस में पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार उनकी सुविधा का ध्यान रख रही है। यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए जहां परिवहन निगम की बसों को आधुनिक किया गया है, वहीं सिटी बसों से यात्रा करने वालो के लिए सुविधायुक्त बस शेल्टर का निर्माण  करवाया गया है। स्मार्ट सिटी के मुख्य महप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि वाराणसी में 10 जगहों पर आधुनिक बस शेल्टर बनाया गया है। इसे ख़ास रिसाइकल प्लास्टिक और स्टेन लेस स्टील से बनाया गया है। इसमें सोलर पैनल लगा है, जो बिजली व पैसों की बचत करेगा। यात्रियों के लिए फ्री वाई फाई सर्विस और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगा है। इसके अलावा बस शेल्टर विज्ञापन से भी अपनी आय भी करेगा। एचयूएल ( हिन्दुतान यूनीलीवर लिमिटेड ) के सीएसआर फंड से 10 स्मार्ट  बस शेल्टर का निर्माण किया गया है,जिसकी लागत लगभग 2.05 करोड़ है। सिगरा स्थित स्मार्ट बस शेल्टर का संचालन शुरू हो चुका है, शेष अन्य का उद्घाटन प्रस्तावित है। 


प्रमुख 10 स्मार्ट बस शेल्टर

सिगरा स्टेडियम 
रेलवे स्टेशन 
जैतपुरा 
गोलगड्डा 
सांस्कृतिक संकुल 
खजुरी 
चौकाघाट 
पुलिस लाइन पांडेयपुर 
राजघाट नियर काशी स्टेशन 
एयरपोर्ट प्रवेश