अब संसद घेरने दिल्ली जाएंगे बनारस के मनरेगा मजदूर

 

वाराणसी। मनरेगा के तहत काम न मिलने, मजदूरी का भुगतान समय से न होने और एनएमएमएस को बंद करने की मांग को लेकर मनरेगा मजदूर यूनियन ने 23 मार्च को संसद घेरने के लिए रवाना होंगे। यह निर्णय सोमवार को रोहनिया क्षेत्र में हुई मनरेगा मजदूरों की बैठक में लिया गया।

मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि यूनियन से जुड़े लोग महिला दिवस पर कार्यक्रम करना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी। पिछले एक माह से कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन किया जा रहा था। अंत में 10 मार्च को बताया गया कि अब ग्रामीण क्षेत्र की अनुमति गोमती जोन कार्यालय से मिलेगी। इसके बाद तहसील पर लेटर आएगा। अगले दो दिन तहसील बंद होने के कारण कोई कार्यवाही संभव नहीं थी। ऐसे में विवश होकर कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। इससे झल्लाए मजदूरों ने बैठक कर अपनी मांगो को लेकर दिल्ली जाने का फैसला कर लिया।

गौरतलब है कि नरेगा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जंतर मंतर दिल्ली में पिछले एक माह से धरना प्रदर्शन चल रहा है। अब मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े मजदूर 23 मार्च को धरने में शामिल होने रवाना होंगे। बैठक में सुरेश राठौर, रेनू, श्रद्धा, मुश्तफा, पूजा,प्रियंका, नेहा, रीना, फुलकुमारी, अनिता, रामनंद किशोर, अमरावती, सुलेखा, कविता, खुशबू, रेखा,मंगरा, कुमारी, मनबाशा, केवला, मंजू, शीला, शांति, कुमारी, बिंदु, सुनैना सहित 200 मजदूर शामिल रहे।