अब 7 और आठ मार्च को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने किया पुराना आदेश रद
Mar 5, 2023, 20:02 IST
वाराणसी। होली पर्व के मद्देनजर जिले की शराब की दुकानें अब सात और आठ मार्च को बंद रहेंगी। लेकिन यह बंदी जोनवार होगी। इस मामले में डीएम ने सरकारी अवकाश की तिथि को देखते हुए पहले आठ मार्च को बंदी का आदेश दिया था। अब उस आदेश को रद कर उन्होंने नया आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के तहत अब शराब की दुकानें कमिश्नरेट के जोन सिस्टम के तहत दुकानें बन्द रहेंगी। 7 मार्च को काशी और वरुणा जोन (चोलापुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र छोड़कर) समस्त देशी, विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
इसके अलावा आठ मार्च को मार्च को गोमती जोन और वरुणा जोन के चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्र की दुकानें बंद रहेंगी।