काशी रेलवे स्टेशन पर जल्द 25 डिब्बे वाली ट्रेनों के लिए बनेगा प्लेटफॉर्म, उत्तर रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण 

 
 वाराणसी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) शोभन चौधरी ने सोमवार को वाराणसी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि काशी स्टेशन पर अप एंड डाउन के लिए 24 से 25 बोगी की ट्रेनों का प्लेटफॉर्म पर ठहराव हो सके इसके लिए प्लेटफार्मों को लंबा किया जाएगा। 

वाराणसी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) शोभन चौधरी ने सोमवार को वाराणसी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि काशी स्टेशन पर अप एंड डाउन के लिए 24 से 25 बोगी की ट्रेनों का प्लेटफॉर्म पर ठहराव हो सके इसके लिए प्लेटफार्मों को लंबा किया जाएगा। 

शोभन चौधरी ने बताया कि उन्होंने रविवार को ही अयोध्या से लेकर वाराणसी तक के रेल रूट का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसके साथ ही नया फुट ओवर ब्रिज भी तैयार होना है, जिसका निरीक्षण किया गया है। महाप्रबंधक के अनुसार कैंट रेलवे स्टेशन पर 11 और 12 नंबर का नया प्लेटफॉर्म बन रहा है, जिसका निरीक्षण किया गया है।