नामांकन के पहले दिन खूब बिके पर्चे, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया
पहले दिन पर्चा खरीदने वालों में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय, बसपा के अतहर जमाल लारी और पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के साथ ही कई प्रत्याशियों के लोगों ने अपने प्रत्याशी के नामांकन के लिए खरीदा। इसी बीच बहादुर आदमी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक प्रजापति के भी नामांकन करने के लिए भी लोग पहुंचे।
पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वाराणसी लोकसभा सीट से कईयों के नामांकन करने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी सीट से नामांकन करने के लिए अन्य प्रदेशों से भी लोग आए हुए हैं।
नामांकन के प्रथम दिन पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। पुलिस के ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। पुलिस के आला अधिकारी सीसीटीवी के माध्यम से पूरे परिसर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन के ओर से नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न कराई जा रही है।
तीसरी बार भी मोदी हैं लोकसभा प्रत्याशी
बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रायफल क्लब में नामांकन के लिए पीएम मोदी समेत कई दिग्गज आएंगे। इनमें गृहमंत्री, रक्षामंत्री समेत 12 राज्यों के मुखिया के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। वहीं देश की सबसे हॉट सीट पर पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की लाइन लगी हुई है।
अंतिम दिन आएंगे कई दिग्गज
काशी की जनता ने नरेन्द्र मोदी को दो बार से रिकॉर्ड मतों से जीताकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन किया। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में है। नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले 13 मई को रोड शो प्रस्तावित है। मोदी के नामांकन में देश भर के दिग्गज नेता और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री के रहने की संभावना है।
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अजय राय 10 मई को नामांकन करेंगे। बसपा की ओर से अतहर जमाल लारी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला भी 10 मई को नामांकन करेंगे।