नए साल पर नो ह्वीकल जोन रहेगा गोदौलिया से मैदागिन तक का इलाका, जानिये पुलिस का प्लान
वाराणसी। नव वर्ष पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भक्त उमड़ेंगे। ऐसे में गोदौलिया से मैदागिन तक का इलाका नो ह्वीकल जोन रहेगा। वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रविवार की दोपहर से ही लागू कर दी जाएगी, जो सोमवार की रात 10 बजे तक जारी रहेगी।
- लंका-अस्सी तिराहा स्थित बैंक आफ बड़ोदा से अस्सी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविंद्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- अग्रवाल तिराहा से वाहन अस्सी की तरफ नहीं जाएंगे। वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- भेलूपुर चौराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहन सोनारपुरा की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- सोनारपुरा चौराहा से चार-पहिया व तीन पहिया वाहन गोदौलिया की तरफ नहीं जाएंगे।
- गुरुबाग तिराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहन लक्सा होकर रामापुरा की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को नीनामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लक्सा और बेनिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- गोदौलिया चौराहा से कोई भी वाहन मैदागिन और दशाश्वमेध की तरफ नहीं जाएगा। वाहन रामापुरा व सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
- बेनिया तिराहा से वाहन रामापुरा की तरफ नहीं जाएंगे। वाहन मलदहिया की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
- मैदागिन से वाहन थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाएंगे। सभी वाहन कबीरचौरा व विश्वेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र
सूजाबाद से राजघाट पुल नमो घाट की तरफ।
भदऊ चुंगी से राजघाट पुल और भैसासुर घाट की तरफ।
कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा विश्वेश्वरगंज मैदागिन की तरफ।
मैदागिन से बुलानाला गोदौलिया की तरफ।
अस्सी से रविदास घाट की तरफ।
होटल ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा से गोदौलिया की तरफ।
पिपलानी तिराहा से मैदागिन की तरफ।
लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ।
यहां होगी पार्किंग
सर्व सेवा संघ का खाली मैदान।
पानी टंकी के नीचे रेलवे के खाली मैदान, नमो घाट।
भदऊ चुंगी के दायें तरफ रेलवे का खाली मैदान।
बसंता कालेज कट के सामने पानी टंकी के नीचे पार्किंग।
टाउनहाल मैदागिन पार्किंग।
क्वींस कालेज का मैदान, लहुराबीर।
बेनिया पार्किंग।
मजदा सिनेमा पार्किंग, लक्सा।
गोदौलिया पार्किंग।
अस्सी घाट पार्किंग।
सामने घाट से जजेज गेस्ट हाउस के बगल में खाली मैदान।
डुमराव बाग पार्किंग।
कीनाराम आश्रम से लेकर रविंद्रपुरी रोड पर पार्किंग।