कैंट रेलवे स्टेशन पर नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, लाइसेंस फीस जमा न करने पर ठेका निरस्त 

कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया स्थित चार पहिया वाहनों की पार्किंग का ठेका गुरुवार की रात निरस्त कर दिया गया। रिमाइंडर के बावजूद लाइसेंस शुल्क जमा न करने पर रेलवे प्रशासन ने एक्शन लिया। अब अगले आदेश तक चार पहिया वाहनों की पार्किंग निःशुल्क कर दी गई है। 
 

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया स्थित चार पहिया वाहनों की पार्किंग का ठेका गुरुवार की रात निरस्त कर दिया गया। रिमाइंडर के बावजूद लाइसेंस शुल्क जमा न करने पर रेलवे प्रशासन ने एक्शन लिया। अब अगले आदेश तक चार पहिया वाहनों की पार्किंग निःशुल्क कर दी गई है। 

एक साल के अंदर यह दूसरा वाकया है, जब रेलवे प्रशासन को एक्शन लेना पड़ा। इसके पूर्व ठेकेदार की ओर से वाहनों से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत पर भी पार्किंग को निःशुल्क कर दिया गया था। दरअसल, ठेकेदार की ओर से रेलवे की ओर से निर्धारित से अधिक शुल्क लिया जाता है। इसको लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगला टेंडर होने तक पार्किंग निःशुल्क रहेगी। इसके बाबत स्टैंड गेट पर सूचना चस्पा कराई जाएगी। ताकि किसी तरह की गलतफहमी न होने पाए।