वाराणसी से नीतीश कुमार करेंगे लोकसभा चुनाव का प्रचार, कुर्मी वोट को साधेंगे नीतीश कुमार

 
वाराणसी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगामी लोकसभा 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। उत्तर प्रदेश जेडीयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने जनसभा की जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे और पहली सभा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस जनसभा में नीतीश कुमार बिहार मॉडल को जनता के बीच रखेंगे। 
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष गठबंधन ( I.N.D.I.A) के तरफ से प्रधानमंत्री प्रत्याशी का बड़ा चेहरा माना जा रहा हैं। ऐसे में विपक्ष की तरफ से लोकसभा को लेकर नीतीश कुमार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही गढ़ में चुनौती देना चाह रहे है। चुकी नीतीश कुमार कुर्मी जाति से आते है, तो उन्होंने भी अपनी जनसभा के लिए वाराणसी के कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र रोहनिया विधानसभा को चुना है। 
जेडीयू के नेताओं के अनुसार वाराणसी के इस जनसभा में उत्तर प्रदेश और बिहार के मॉडल को जनता के सामने रखा जाएगा। जनता को बताया जाएगा कि क्यों उत्तर प्रदेश के युवा बिहार में नौकरी के लिए जा रहे है। इसका ताजा उदाहरण बिहार में हुए शिक्षक भर्ती को रखा जाएगा। जेडीयू नेताओं के अनुसार गुजरात और उत्तर प्रदेश के बीजेपी मॉडल की पोल खोली जाएगी।