पटाखा फोड़ने के विवाद में बीएचयू के गुर्टू हास्टल में मारपीट, नौ छात्र घायल, ट्रामा सेंटर में भर्ती

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गुर्टू छात्रावास में पटाखा फोड़ने के विवाद में छात्रों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें कई छात्र घायल हो गए। नौ छात्रों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पीड़ित छात्रों की शिकायत पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। 
 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गुर्टू छात्रावास में पटाखा फोड़ने के विवाद में छात्रों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें कई छात्र घायल हो गए। नौ छात्रों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पीड़ित छात्रों की शिकायत पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। 

कॉमर्स और मैनेजमेंट के छात्रों के बीच जमकर लात-घूसे और ईंट-पत्थर चले। पहले कॉमर्स के एक छात्र की MBA स्टूडेंट के साथ कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद MBA के छात्रों ने कॉमर्स के छात्रों की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्र अपने दोस्तों के पास गया। इसके बाद कॉमर्स के छात्र बड़ी संख्या में पहुंचे और जमकर मारपीट की। 

छात्रों के बीच मारपीट व हंगामा काफी देर तक चला। घटना में नौ छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। इनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।