नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी और एमडी समेत तीन गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी में 113 मुकदमे दर्ज
वाराणसी। चेतगंज पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल एस्टेट कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह, उनकी पत्नी एवं कंपनी की एमडी रितू सिंह और सीनियर मैनेजर प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में कुल 113 मुकदमे दर्ज हैं।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के अनुसार, तीनों आरोपी पहले भी वर्ष 2021 में गिरफ्तार हो चुके हैं। उस समय सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर जेल से रिहा हो गए थे। जमानत की शर्त यह थी कि वे जेल से बाहर आकर निवेशकों के पैसे लौटाएंगे। कुछ पीड़ितों को रकम वापस भी की गई, लेकिन इसके बाद अन्य राज्यों और जिलों के नए पीड़ितों ने भी इन पर मुकदमे दर्ज कराए।
मलदहिया क्षेत्र की इंडियन प्रेस कॉलोनी में स्थित नीलगिरी इंफ्रासिटी का दफ्तर एक समय काफी सक्रिय था। कंपनी के संचालकों पर जमीन में निवेश कराने, बाजार मूल्य से कम कीमत पर प्लॉट दिलाने, विदेश यात्रा के पैकेज और कार देने जैसे झूठे प्रलोभन देकर लोगों से बड़ी धनराशि वसूलने का आरोप है। पीड़ितों में वाराणसी, पूर्वांचल के कई जिले, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक के लोग शामिल हैं।
आरोपियों ने लोगों का विश्वास जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन जब निवेशकों को न तो प्लॉट मिले और न ही वादे पूरे हुए, तब जाकर मामले दर्ज कराए गए। पुलिस ने बताया कि चेतगंज थाने में इन तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।