New Year 2024: नए साल पर बाबा विश्वनाथ के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई तैयारी
Dec 30, 2023, 13:50 IST
वाराणसी। सोमवार से शुरू हो रहा है नए वर्ष को लेकर लोगों काफी उत्साहित है। नए वर्ष पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं के जत्थे को लेकर मंदिर प्रशासन मंदिर के अंदर तैयारी कर रहा है, तो वही श्रद्धालुओं की सुरक्षित मंदिर में प्रवेश के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जुट गई है। प्रशासन की तरफ से गोदौलिया चौराहे पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बैरिकेडिंग लगाई जा रही है।
वर्ष 2023 के आखिरी दिन और वर्ष 2024 के शुरुआत को लेकर उम्मीद जताई जा रही है, कि देर रात से ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का जत्था उमड़ने लगेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करवाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शनिवार की सुबह से शुरू कर दी है।
गौरतलब है, कि वर्ष 2023 के शुरुआत में करीब 5 लाख भक्तों ने बाबा श्री विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन किया था। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2024 के पहले दिन करीब 7 लाख भक्त बाबा के दरबार में दर्शन कर सकते हैं। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रशासन तैयारी में जुट गई है।