New Year 2024: साल के पहले दिन बम बम हुई काशी, देवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिव-शक्ति व गणेश की हुई आराधना
नए साल के प्रथम दिन काशी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन धर्म नगरी काशी के सभी छोटे बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं के अपार भीड़ देखने को मिली। तड़के सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया। जहां एक और भक्तों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के धाम में पहुंचकर हाजिरी लगाई तो इसके साथ ही अन्य प्रमुख मंदिरों में भी पहुंचकर माथा टेका।
नव वर्ष मंगलमय के लिए आदिशक्ति से कामना
नव वर्ष के प्रथम दिन काशी में शिवालयों के अलावा आदिशक्ति के मंदिरों में भी भीड़ जमा रही। दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों ने पहुंच कर मां का दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं ने मां को फल फूल मिष्ठान इत्यादि अर्पित करते हुए नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय होने की कामना की। इस अवसर पर मंदिर के बाहर माला फूल प्रसाद की दुकानें सजी रहीं।
मनोकामना पूर्ति के लिए दुर्ग विनायक की आराधना
शिव की नगरी में आस्थावानों से उनके पुत्र कैसे दूर रह सकते हैं। साल के प्रथम दिन भक्तों ने प्रथम पूज्य गणेश की भी आराधना की। श्रद्धालुओं ने दुर्ग विनायक मंदिर पहुंचकर प्रभु का दर्शन पूजन करते हुए उनके चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर बाबा की विभिन्न सुगंधित पुष्पों और दूर्वा से अलौकिक झांकी सजाई गई। इसके साथ ही विधिवत पूजन अर्चन किया गया। भक्तों ने बाबा की श्रृंगारित झांकी का दर्शन पूजन किया। बाबा दुर्ग विनायक गणेश के पुजारी तारकेश्वर दुबे ने बताया कि आज साल के पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां बाबा दुर्ग विनायक गणेश सबकी मनोकामना पूर्ण करते है।
संकट हरने को संकटमोचन के दरबार में हाजिरी
नव वर्ष में लोग बाबा के दर पर मत्था टेक रहे हैं और बाबा से आशीर्वाद मांग रहे हैं। देश के साथ ही विदेश से भी लोग आज संकट मोचन दरबार में दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं। वह इस बार लोगों को दर्शन करने के लिए बैरिकेडिंग किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की लोगों को समस्या न उत्पन्न हो।