मौसम का असर: एक दिन बाद लौटी न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनें भी हुईं लेट

 
वाराणसी। कोहरे की धुंध में ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को नई दिल्ली - जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से कैंट स्टेशन पहुंची। जबकि गुरूवार की रात आने वाली न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस का अगले दिन सुबह 8.58 बजे आगमन हुआ। 

इसके अलावा विलंबित ट्रेनों की सूची में शामिल महानगरी एक्सप्रेस छह घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस पांच घंटे एव हिमगिरि एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, नई दिल्ली - बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस व मरुधर एक्सप्रेस चार - चार घंटे की देरी से आई। इधर शिवगंगा एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस और बरकाकाना - वाराणसी स्पेशल ट्रेन का दो - दो घंटे की देरी से आगमन हुआ।